मासूम बच्चे ने मात्र पांच साल की आयु में कुरआन पाक नाजरा मुकम्मल किया।

देवबंद: पूर्व शैखूल हदीस हजरत मौलाना वाजिद हुसैन देवबंदी की नवासी यूसरा जफर के बेटे मोहम्मद जोहेब अहमद ने मात्र पांच साल की आयु में कुरआन पाक नाजरा मुकम्मल कर लिया। मासूम बच्चे की इस उपलब्धि पर परिजनों और घर के बुजुर्गों ने उसे दुआओं से नवाजा है।
मोहम्मद जोहेब के पिता डॉक्टर औसाफ अहमद ने अपने बच्चे को खुद कुरआन पाक पढ़ाया और उसको 6 कलीमे और नमाज याद कराई। जोहेब पहली क्लास का छात्र है, उसके टीचरस ने भी बच्चे की जहानत पर खुशी जताई।

इस अवसर पर घर में आयोजित एक दुआइया कार्यक्रम में घर के बड़े बुजुर्गों ने जोहेब को अपनी दुआओं से नवाजा और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश