अधिवक्ताओं ने धूमधाम के मनाया डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मोत्सव, बाबा साहेब के आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान।

देवबंद: सिविल बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं ने बाबा साहेब भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर 132वें जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहेब पर रोशनी डालते हुए उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। 
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के महासचिव बालेश्वर प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब को किसी एक जाति धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। बाबा साहेब सर्वधर्म व समाज के आदर्श, प्रेरणा सोत्र व राष्ट्र निर्माता हैं। अधिवक्ता नरेश कुमार ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर अपने आपमें एक विचारधारा हैं। सभी को उनकी इस विचारधारा को अपनाना चाहिए। अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार पुंडीर व वरिष्ठ अधिवक्ता आजाद सिंह ने संयुक्त रुप से की। जबकि संचालन राशिद हुसैन ने किया। इसमें देश दीपक त्यागी, नसीम अंसारी, अजय कुमार, भूदत्त शर्मा, ठा. रामप्रताप सिंह, रामपाल सिंह, रिजवान कासमी, कुंवर अनुराग सिंह, इरशाद अली, राजेश, रेणू, सुदेशपाल, रजनीश गौतम आदि मौजूद रहे।  

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश