देवबंद की बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी के शूटरों ने मेरठ में हुई प्रतियोगिता में जीते मेडल और ट्राफी।

देवबंद: मेरठ में हुई शूटिंग प्रतियोगिता में देवबंद के शूटरों का जलवा रहा। खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन के बूते कई पदक व ट्राफी जीती और देवबंद का मान बढ़ाया।

मेरठ के पल्हेडा गांव में हुई चार दिनी शूटिंग प्रतियोगिता में नगर की बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया था। एकेडमी चेयरमैन पदम मलिक ने बताया कि 10 मीटर एयर रायफल में अंशिका व पीयूष ने स्वर्ण पदक और आयशा खान ने सिल्वर पदक जीता है। जबकि एयर रायफल के फाइनल में यश मलिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मलिक को ट्राफी व नकद पुरस्कार दिया गया। बुधवार को एकेडमी लौटे खिलाडिय़ों का अभिनंदन किया गया। पदम मलिक ने खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश