राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह किए मां बाला सुंदरी देवी के दर्शन, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर का भी किया निरीक्षण।

देवबंद: राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने बुधवार को शक्तिपीठ मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर पहुंच माता के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।
राज्यमंत्री पर बृजेश सिंह ने कहा कि मां बाला सुंदरी का आशीर्वाद हमेशा उनके ऊपर बना रहा है। मां की कृपा से ही आज वह जनता के सेवक बनकर काम कर रहे हैं। मंदिर परिसर में आधा घंटा रुके राज्य मंत्री बृजेश सिंह मंदिर पहुंच श्रद्धालुओं से भी बात करते मंदिर की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। राज्य मंत्री ने कहा कि इस वर्ष नवरात्रों पर्व मां बाला सुंदरी के मंदिर के विभिन्न प्रकार की लाइटों से सुसज्जित किया गया है। जिससे रात्रि के समय में मां के दरबार में अनोखी प्रकार की छटा दिखाई नजर आते हैं।
 राज्य मंत्री ने कहा की मां बाला सुंदरी मंदिर परिसर व अन्य धार्मिक स्थलों को लेकर राज्य सरकार सजग है और लोगों की आस्थाओं को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों को सौंदर्य रूप से सुसज्जित किया जा रहा है।
 इस मौके पर एसडीएम संजीव कुमार, ब्लॉक प्रमुख विजय त्यागी, देवबंद नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग, देवबंद देहात अध्यक्ष सोनित कश्यप, नगर पालिका कर्मचारी विकास चौधरी आदि रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश