देवबंद: किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी देवबंद को सौंपा जिसमें भारी वर्षा के कारण किसानों की बर्बाद हुई गेहूं और सरसों की फसलें जो नष्ट हो चुकी हैं उन पीड़ित किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की।
बुधवार को एसडीएम संजीव कुमार को सौंपे गए मेमोरेंडम में किसान सेना ने कहा कि भारी वर्षा के कारण किसानों की गेहूं और सरसों की फसल नष्ट हो चुकी है जिससे किसान बहुत ही संकट के दौर से गुजर रहा है हमारी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग है कि किसानों को सरकार की ओर से जिन किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि किसानों को कम से कम उनके परिवार को चलाने के लिए सरकार की ओर से कुछ आर्थिक मदद की जाए।
बजाज शुगर मिल गांगनौली नागल ने अभी भी किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नए वर्ष का नहीं किया है जबकि ज्यादातर मिल सरकार के वायदे के अनुसार 14 दिन के अंदर किसानों का बकाया भुगतान कर रहे हैं लेकिन बजाज मिल गांगनौली अभी भी किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं कर पा रहा है, एक तो किसान की फसलें बर्बाद बारिश के कारण हो चुकी हैं अगर वह गन्ने की फसल से अपने परिवार के लिए कुछ कर पाए तो वही बजाज मिल किसानों का बकाया गन्ना भुगतान देने को तैयार नहीं है जबकि किसानों के पैसे से ही वह अपने नए नए उद्योग खड़े करने में लगे हुए हैं अगर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया जाता तो जल्दी किसान सेना के द्वारा फिर से बजाज मिल पर आंदोलन शुरू किया जाएगा ।
ज्ञापन में बिजली विभाग की अवैध छापेमारी को भी बंद करने की मांग की और बताया कि गांव थीतकी में एक व्यक्ति के गन्ना कोल्हो पर छापा मारकर ₹228000 का जुर्माना लगाया गया है जबकि गांव नूनाबड़ी में किसान द्वारा ट्यूबेल पर एलईडी लाइट जलाने पर भी चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस अवैध छापेमारी को रोका जाए और पीड़ित की मदद की जाए अन्यथा देवबंद एक्शन के यहां पर किसान सेना का धरना तब तक चलेगा जब तक इन लोगों को इंसाफ नहीं मिलेगा।
ज्ञापन देने वालों में राहुल खारी प्रदेश अध्यक्ष, शिव कुमार चौहान जिला अध्यक्ष सहारनपुर, नवाब अली युवा जिला अध्यक्ष सहारनपुर, कल्लू त्यागी युवा प्रदेश संगठन मंत्री, प्रवेज मलिक युवा प्रदेश प्रभारी, मौ. अकील ब्लॉक अध्यक्ष देवबंद, सावन कुमार, शाकीब त्यागी, मोनू कुमार, बंटी कुमार, अरशद त्यागी, मुस्तकीम ख्वाजा, मोमिन त्यागी, मुसाहिद पन्डौली आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments