देवबंद: देश के किसी भी हिस्से में रमजान उल मुबारक का चांद नजर नहीं आया है जिसके बाद उलेमा ने ऐलान किया है कि पहला रोजा 24 मार्च शुक्रवार को होगा।
बुधवार को देशभर में उलेमा की कमेटियों ने रमजान का चांद देखने का प्रयास किया हालांकि देश के किसी भी हिस्से में रमजान का चांद नजर नहीं आया और ना ही कहीं से चांद देखे जाने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उलेमा की ओर से ऐलान किया गया है कि रमजान की पहली तारीख 24 मार्च शुक्रवार से होगी यानी जुमे को पहला रोजा होगा।
दारुल उलूम देवबंद के दफ्तर एहतमाम में नायब मोहतमिम मौलाना मुफ्ती राशिद आज़मी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उलेमा को देश के किसी भी हिस्से से चांद देखने की पक्की खबर नहीं मिली है, जिvसके चलते दारुल उलूम देवबंद की ओर से ऐलान किया गया है कि कल बृहस्पतिवार को शेबान की 30 तारीख होगी जबकि शुक्रवार को रमजान की पहली तारीख होगी, यानी जुमे को पहला रोजा।
समीर चौधरी।
0 Comments