देवबंद: भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश व्यापी बूथ सशक्तिकरण अभियान के निमित्त शुक्रवार को देवबंद नगर में लाल वाला रोड पर स्थित बूथ नंबर 260, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शक्ति केंद्र पर कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के निर्देशानुसार पुनः बूथों का गठन करते हुए निकाय व लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
सेक्टर के विस्तारक के रूप में पहुंचे जिला के सह मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता ने बताया कि आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शक्ति केंद्र के सभी बूथों पर नई कमेटियों का गठन किया गया जिसके लिए पिछले 10 दिन से लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा था। देवबंद नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग एवं नगर उपाध्यक्ष विकास त्यागी ने कहा कि भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा। भाजपा कार्यकर्ता आगामी चुनाव में नई दिशा और दशा के साथ पार्टी का परचम लहराने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से अंकित पवार शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी शुभलेस शर्मा, अखिल कश्यप, रोबिन पवार, अमित कुमार, वेदपाल, जोगिंदर आदि रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments