देवबंद: मुबारक महीने रमजान की आमद को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। शहर में अलग अलग जगहों पर सहरी और इफ्तार में इस्तेमाल होने वाली चीजों की दुकानें सज गई है। जहां से अकीदतमंद जमकर रमजान के लिए खरीदारी कर रहे हैं।
शुक्रवार से रमजान का मुबारक महीना शुरू हो रहा है। जिसे लेकर अकीदतमंदों में जबरदस्त जोश है और बाजारों में फल और विभिन्न पकवानों की दुकानें सज जाने से रौनक बढ़ गई है। राहत की बात यह है कि सहरी के समय इस्तेमाल होने वाली खाने पीने की चीजों में इस वर्ष कुछ ज्यादा खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। जिसके चलते महंगाई की मार झेल रहे लोगों को इस वर्ष सहरी का सामान खरीदने में अधिक दाम नहीं चुकाने पड़ेंगे। हालांकि इफ्तार में इस्तेमाल होने वाले फलों के दाम आसमान छू रहे हैं।
नगर के इस्लामिया बाजार में सहरी में इस्तेमाल होने वाले सामान की दुकान लगाने वाले मोहम्मद फैजान और बस स्टेंड रोड पर सहरी के सामान की दुकान लगाने वाले सबसे पुराने दुकानदार आसिफ कुरैशी ने बताया कि सहरी में इस्तेमाल होने वाली सबसे खास डिश खजला 160 से 200 रुपये प्रति किलो, फैनी 150-200 रुपये प्रति किलो, पापे 100 से 160 रुपये प्रति किलो, शीरमाल 30 से 150 रुपये प्रति पैकेट और सेवंई 10 रुपये 70 रुपये प्रति पैकिट है। दारुल उलूम चौक पर फलों की दुकान लगाने वाले मोहम्मद फैजान और तांगे अड्डे पर दुकान करने वाले शफीक मलिक ने बताया कि रमजान का खास फल खजूर 200 से 500 रुपये प्रति किलो है। जबकि केला 60 से 100 रुपये दर्जन, अमरूद 80 से 100 रुपये, सेब 150 से 180 रुपये, पपीता 40 से 60 रुपये, चीकू 50 से 70 रुपये और अंगूर 60 से 90 रुपये किलो बेचे जा रहे हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments