रमजान के पहले जुमा को अकीदतमंदों ने मस्जिदों में नमाज़ अदा करके मांगी दुआएं।

देवबंद: पवित्र रमजान माह के पहले जुमा की नमाज अदा करने के लिए नगर एवं देहात क्षेत्र की मस्जिदों में अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर अल्लाह की बारगाह में हाथ फैलाकर आपसी सौहार्द और अमनों अमान के लिए दुआएं मांगी। 
पवित्र रमजान माह के पहले जुमा की नमाज अदा करने को नगर एवं देहात क्षेत्र की मस्जिदों में अकीदतमंदों की भारी भीड़ देखने को मिली। एशिया की प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया समेत मरकजी जामा मस्जिद, छत्ता मस्जिद, मस्जिद खानकाह, काजी मस्जिद, मस्जिद किला, मस्जिद रहीम बीबी समेत प्रमुख मस्जिदों में लोगों ने जुमा की नमाज अदा की। नमाज से पूर्व जामा मस्जिद में उलमा ने रमजान की विशेषता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि रमजान माह में अल्लाह अपने बंदों के लिए बरकतों और रहमतों का दरवाजे खोल देता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह हुजूर के बताए रास्ते पर चलें और शरीयत के मुताबिक अपने कामों को करें। उधर, देहात क्षेत्र की मस्जिदों में भी अकीदतमंदों ने जुमा की नमाज अदा कर अल्लाह से दुआएं मांगी। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश