देवबंद सहकारी संघ चुनाव में आठ सदस्य निर्विरोध निर्वाचित, तीन रिक्त पदों पर नामित चुने जाएंगे संचालक।

देवबंद: देवबंद सहकारी संघ चुनाव में एक नामांकन पत्र वापसी के बाद आठ संचालक निर्विरोध चुन लिए गए। हालांकि तीन स्थानों पर कोई नामांकन पत्र जमा नहीं करने के चलते तीनों पद रिक्त है। जिन पर नामित संचालक बनाए जाएंगे।
देवबंद सहकारी संघ लिमिटेड, भायला में चल रही चुनावी प्रक्रिया में सोमवार को जोगेंद्र सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया। वैध नाम निर्देशन प्रपत्रों के प्रदर्शन के बाद आठों नामांकन सही पाए जाने पर इन्हें निर्विरोध संचालक चुन लिया गया। चुनाव अधिकारी एडीओ पंचायत अवनीश शर्मा ने बताया कि देवबंद सहकारी संघ लिमिटेड भायला में 11 सदस्य हैं। इनमें नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे थे। एक नामांकन वापसी के बाद आठ संचालक निर्विरोध चुने गए हैं। बताया कि भायला खुर्द से नरेंद्र सिंह, बास्तम से कविता त्यागी, भायला कलां से राहुल, देवबंद में कायस्थवाड़ा से कुलभूषण, आशीष व सचिन, झबीरन से अंबरीश त्यागी और राजूपुर से बसंत निर्विरोध संचालक चुने गए हैं। थीतकी, दुगचाड़ी और हाशिमपुर में कोई नामांकन पत्र जमा नहीं होने के चलते तीनों पद रिक्त हैं। इन स्थानों पर नामित संचालक बनेंगे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश