ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नागल इकाई द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, कार्यक्रम में पहुंचे एसपी देहात और एसडीएम देवबंद, बोले पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

नागल/देवबंद: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नागल ब्लॉक इकाई की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह नागल के एक वेंकट हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन, एसडीएम देवबंद संजीव कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उत्तराखंड राज्य प्रभारी व जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने की। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने नागल की नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और अपेक्षा की पत्रकार समाज का आईना बनेंगे और पीत पत्रकारिता से दूर रहकर समाज और राष्ट्र के लिए अपनी लेखनी का प्रयोग करेंगे। अपने संबोधन के दौरान पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने पत्रकारों से यह भी आह्वान किया की पत्रकार और पुलिस एक दूसरे के पूरक हैं पुलिस अपराध को खत्म करने का अभियान चलाती है और पत्रकार पुलिस के किए गए गुड वर्क को प्रमुखता से दिखाकर समाज में इस बात का संदेश देते है की समाज में ऐसा वातावरण तैयार हो जिसमें हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करें। दूसरी और शपथ ग्रहण समारोह को एसडीएम देवबंद संजीव कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की आज के परिपेक्ष में जब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया ने भी एक बड़ा स्थान ले लिया है ऐसे में मीडिया कर्मियों की जिम्मेदारी बनती है कि वह खबर का मूल्यांकन करके ही खबर को चलाएं I कार्यक्रम को क्षेत्राधिकारी देवबंद रामशरण सिंह ने भी संबोधित किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष और उत्तराखंड राज्य प्रभारी आलोक तनेजा ने कहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े हुए पत्रकार पीत पत्रकारिता से दूर रहते हुए समाज का आईना बने I उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले पत्रकारों से भी कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी खबरों से दूरी बनाकर रखें जिनसे वैमनस्य फैलता हो I 
कार्यक्रम की शुरुआत में मंच पर मौजूद एसपी देहात सागर जैन, एसडीएम देवबंद संजीव कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरण सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना सिंह, शाह टाइम्स के सह संपादक आनंद बत्रा सुमन,आपूर्ति निरीक्षक देवबंद मोहिनी मिश्रा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया I
कार्यक्रम को आपूर्ति निरीक्षक देवबन्द मोहिनी मिश्रा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडलीय महासचिव वसीम अहमद, संगठन के जिला सचिव वेद प्रकाश पांडे,जिला उपाध्यक्ष श्याम कुमार सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजवीर सिंह, प्रबुद्ध समाजसेवी एरोन एजुकेशनल सोसाइटी की चैयरमैन रश्मि टेरेस, नित्य सुबह समाचार पत्र की समाचार संपादक साक्षी सैनी, पंजाब केसरी दिल्ली संस्करण के जिला प्रभारी मनोज मिड्ढा, आदित्य यादव समेत कई गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया I कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार *हेमंत अरोड़ा व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मनोज कश्यप* ने संयुक्त रूप से किया I कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष श्याम कुमार सैनी, राजकुमार शर्मा, प्रशांत त्यागी, जिला महामंत्री अनुज स्वामी, जिला सचिव वेद प्रकाश पाण्डेय, राजकुमार जाटव, जिला कार्येकरणी सदस्य साक्षी सैनी,मे हताब अली, जीपीए के तहसील अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, बलवीर सैनी, ब्लाक अध्यक्ष मनदीप शर्मा, फुरकान मलिक, संजय सैनी, अफजल खान, विपिन शर्मा, संजय सैनी, अनिकेत, गुलफाम अली,शहनवाज मलिक,अशोक रोहिला, आदित्य यादव, जुल्फान अली, प्रीति मैनवाल, अरविन्द, कलम सिंह, तनवीर अहमद, संदीप धीमान, गौरव सक्सेना, राजकुमार जाटव, अजीत कश्यप, रियाज़ अहमद, महताब आज़ाद समेत संगठन से जुड़े कई पत्रकार व सेकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश