देवबंद: केएल जनता इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन कर गृह परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित भी किया गया।
कॉलेज के प्रबंधक दीपक राज सिंघल ने बताया की छात्राओं का रिजल्ट 99 परसेंट एवं छात्रों का 93 परसेंट रहा है। कक्षा 6, 7 ,8, 9 एवं 11 के छात्रों में आर्यन, छवि, सितारा, अंशिका शर्मा, तमन्ना, उत्कर्षा, वंशिका, कनिका, तानिका, नेहा व अकूल अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान पर रहे। कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार छाबड़ा एवं प्रधानाचार्य राजकुमार ने छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए उन्हें स्मृति चिंह एवं पारितोषिक वितरित किए। इस मौके पर परीक्षा प्रमुख बलदेव शर्मा, उप प्रधानाचार्य संजय धीमान, अभिलाष शर्मा, विजयपाल सिंह, नर्मदा त्यागी, आलोक कुमार, अनुज त्यागी, गौरव राव, शिखा सिंघल, सचिन, आदेश, स्वाति सिंघल व अर्चना शर्मा आदि रहे।
वहीं, लाल वाला रोड स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में भी वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। सभी कक्षाओं में उच्च स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्य विजय गुप्ता ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ और अभिभावक मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments