सहकारी संघ के चुनाव में सचिन पंवार के डेलीगेट चुने पर जताई खुशी।

देवबंद: सहकारी संघ लि. भायला में बुधवार को सचिन पंवार के निर्विरोध डेलीगेट चुने जाने पर भाजपाइयों ने मिठाई का वितरण किया। हालांकि 11 डेलीगेट में से आठ ही डेलीगेट चुने जाने से तीन स्थान अभी भी रिक्त है।

बुधवार को सचिन पंवार के देवबंद सहकारी संघ लि. भायला के डेलीगेट पद पर निर्विरोध चुने जाने पर चुनाव प्रभारी डा. उपेंद्र ने कहा कि भाजपा समितियों के माध्यम से युवाओं को अगली पंक्ति में खड़ा कर रही है। जिससे आगामी चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिल सके और युवाओं में नेतृत्व करने की शक्ति बढ़ सके। इस दौरान सोनू पवांर, मनोज, भंवर चौ, निटू, रविंदर, सोमनाथ, कपिल और सुशील आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश