देवबंद: मु०नगर रोड पर स्थित दून हिल्स एकेडमी के प्रांगण में कक्षा प्री नर्सरी से 9वीं व 11वीं तक का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया, जिसमें अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कार दिया गया।
बुधवार को स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अबूजर, साद, इब्राहीम, उजैर, सुमैया, विधि, बुशरा, अर्णव शर्मा, आदित्य, मानवी, आराध्या, शशाक, अभय प्रताप, अफ्फान, राजनन्दिनी, चारू, राजप्रिय और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी उविल, भानु, उजैर, पियू, तनवी, रचित, अनोखी, अमजद, पूर्वी, सृष्टि, इब्राहीम हायात, उमर अब्दुल्ला, अवनी पुण्डीर, अफजल, शौया, अफ्शा त्यागी, अभियन्त, तुषार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अक्षय, वंश, अधिराज, प्रणिका, उमर अब्दुल्ला, रियान्श, किस्ट्रल, चाँद, दृष्टि, हैप्पी, फैसल, धयर्वेद, तन्मय, अवनी पवार, नेहा है। जिन्हें स्कूल की ओर से पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय में प्रथम स्थान पर कक्षा द्वितीय के आदित्य रहे। जिन्होंने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय के चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा व डायरेक्टर तनुराज वर्मा द्वारा सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा व तनुराज वर्मा ने सभी विद्याथियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments