देवबंद: विद्युत निगम की किसानों के खिलाफ उत्पीडात्मक कार्रवाई से खफा किसान सेना (अराजनैतिक) ने बुधवार से सांपला बिजलीघर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया है। आरोप है कि अधिकारी भोले भाले किसानों के यहां छापामारी कर अवैध रुप से उगाही कर रहे हैं। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बुधवार को संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राहुल खारी के नेतृत्व में किसानों ने बिजलीघर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया। इस अवसर पर राहुल खारी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व थीतकी गांव में किसान इसरार की चरखी का केबल फुंक गया था। जिसकी वजह से चरखी में आग भी लग गई थी। बार बार कहने के बाद लाइनमैन ने केबल नहीं जोड़ा। जिसके चलते किसान ने तार जोड़कर बिजली चालू कर ली। इसी बीच शिकायत मिलने पर बिजली अधिकारियों ने उसके यहां छापामारी की और कनेक्शन काटते हुए उसे दो लाख रुपये से अधिक का नोटिस थमा दिया। वह चरखी बंद कर चुका है और नोटिस के दो लाख रुपये भी जमा करा चुका है। मांग है कि उक्त किसान के दो लाख रुपये वापस किए जाए। इसी प्रकार बिजली अधिकारियों ने नूनाबड़ी में भी किसानों पर उत्पीड़ात्मक कार्रवाई की हुई। राहुल खारी ने कहा कि जब तक विद्युत निगम अवैध छापामारी बंद नहीं करेगा। वह आंदोलन करते रहेंगे। इसमें कल्लू त्यागी, नवाब अली, परवेज मलिक, अफजल, मुरसलीन, अशोक ठाकुर, कृष्ण पुंडीर, अजय, अनीस आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments