देवबंद: बाइक हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें नूनाबड़ी गांव की प्रधान सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नूनाबड़ी गांव निवासी प्रधान पति शोएब ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को वह रिश्तेदार और परिवार के सदस्यों के साथ बहनोई के इंतकाल में देवबंद आए थे। शाम करीब छह बजे वह अपनी र्स्कोपियो कार से वापस लौट रहे थे। जब वह देवबंद-गंगोह बाइपास स्थित मोहल्ला बेरुन कोटला के घूम पर पहुंचे तो एक बाइक रास्ते में खड़ी थी। आरोप है कि जब उन्होंने बाइक हटाने को कहा तो वहां बैठे कई लोगों उनके साथ गाली गलौज करनी शुरु कर दी। इतना ही नहीं विरोध किया तो उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए उन पर लाठी डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसमें उस समेत पत्नी रुखसाना, भाई तैयब, भाई की पत्नी, बहन शाहिन, दामाद फरहान घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के कलीम ने पुलिस को दी तहरीर में प्रधान पति शोएब, तैयब व कई अन्य लोगों पर पडोसी आसिफ के साथ मारपीट का विरोध करने पर बेटे शादमान व आस मोहम्मद को भी मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि घायलों का मेडिकल कराया गया है। तहरीर के आधार पर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments