देवबंद: भारत विकास परिषद् बाला सुंदरी शाखा द्वारा नववर्ष की पूर्व बेला पर भजन संध्या का आयोजन राधा रमण मंदिर में किया गया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन श्रीमती पारुल सिंघल द्वारा किया गया। अध्यक्ष सुमन सिंघल व सचिव तनुजा कपूर ने हिंदु नववर्ष के धार्मिक व एतिहासिक कारणों पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष व संयोजिका चन्दन बाला जैन ने कार्यक्रम चलाने की सुचारू व्यवस्था की। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक दूसरों को बधाई दी।
कार्यक्रम में डॉक्टर कांता त्यागी, सरिता गर्ग,पिंकी गर्ग, गीता सिंघल, पूनम सिंघल, रेखा रानी, डिंपल गोयल, अनु अग्रवाल, रीटा, दीप्ति सिंघल, वर्षा अरोरा, मीनू गर्ग, संगीता कपूर, शालिनी सिंघल, शीबा, स्वेता धवन, शैली सिंघल सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में बड़े उत्साह से भाग लिया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments