पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज मेें वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन, परीक्षाफल में उच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को किया गया पुरस्कृत।

देवबंद: नगर की मशहूर शिक्षण सस्ंथा पब्लिक गर्ल्स इण्टर कॉलेज व पब्लिक नर्सरी एण्ड जूनियर हाई स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में छात्राओं का रिज़ल्ट जारी किया गया। इस दौरान उच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
मंगलवार को ईदगाह रोड़ स्थित महमूद हॉल में आयोजित स्कूल के सालाना कार्यक्रम का आगाज़ स्कूल की छात्रा मलीहा शकील की तिलावत ए कुरान और नात ए पाक से हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 अयाज़ सिद्दीक़ी ने की और संचालन प्रधानाचार्य सबा हसीब सिद्दीक़ी ने किया।
इस अवसर पर महमान ए खुसूसी मौहम्मद अनस सिद्दीक़ी सेकेट्री मुस्लिम फण्ड देवबन्द ने छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें कामयाबी के गुर बताए और कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने देश और स्कूल का नाम रोशन करें उन्होंने स्कूल की टीचर स्टाफ की भी प्रशंसा की।
मैनेजर सुहैल सिद्दीक़ी ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से आहवान किया कि बच्चों की शिक्षा में अपनी ओर से भरपूर सहयोग करें, उन्होंने कहा कि शिक्षा इंसान की ज़रूरत है शिक्षा ही से इंसान इंसानियत की शिक्षा लेता है, शिक्षा ऐसी दौलत है जिसको कोई छीन नहीं सकता है, सुहैल सिद्दीक़ी ने सभी से मौलाना हसीब सिद्दीक़ी (रह0) की सोच ओ फिक्र पर अमल करने का आहवान किया, उन्होंने कामयाबी हासिल करने वाली सभी बच्चियों को भी मुकारकबाद दी।
स्कूल की प्रधानाचार्य सबा हसीब सिद्दीक़ी ने कहा कि हमें अपने मकसद को कामयाब करने के लिये हर वक़्त कोशिश करते रहना चाहिए, अच्छे बच्चे अपने इदारे/अभिभावकों की इज़्जत हुआ करते हैं आज के दौर में बच्चों पर खास तवज्जों देनी की ज़रूरत है इसमें अभिभावकों को मुख्य भूमिका निभानी चाहिए।
डा0 अयाज सिद्दीक़ी ने मौलाना हसीब सिद्दीकी की खिदमात पर रोशनी डालते हुए कहा कि मरहूम ने इस इदारे का कयाम करके देवबन्द में सबसे छात्राओं को दीनी व आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का काम किया था और उनकी नेक नियती का नतीजा है कि ये पौधा आज एक बड़ा पेड़ बन चुका है। इसमें हम सब को भी अपनी और से भरपूर सहयोग करना चाहिए।
वरिष्ठ लेखक सय्यद वजाहत शाह और नजम उस्मानी ने सामूहिक रूप से शिक्षण संस्था के सफल प्रयासों को सराहा और आशा व्यक्त की कि संस्था भविष्य में अपनी शिक्षण गरिमा को स्थापित रखेगी | इनके अलावा शाईस्ता प्रवीन, सफिया गौहर आदि ने भी छात्राओं को नसीहत करते हुए उनके नतीजों की तारीफ की और उन्हें शिक्षा के मैदान में आगे बढ़ने की सलाह दी।
इस अवसर पर ग्यारहवीं ए0 क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मरयम तैययब, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली निगहत रिज़वान और तीसरा स्थान पाने वाली नाज़िया अल्ताफ जब कि ग्यारहवीं बी0 में प्रथम स्थान पाने वाली सादिया आबिद, द्वितीय स्थान पाने वाली मरयम मुमताज़ और तीसरा स्थान हासिल करने वाली नबिया उमरदीन को पुरस्कृत किया गया।
वहीं नवीं क्लास में हमीदा इरफान, रूसरा नजम और मन्तशा उस्मान जब कि आठवी क्लास में हलीमा अमीर आलम, सालेहा मारूफ़, वजीहा वहाब, सातवीं क्लास में जवैलिया शौकीन, नबिया नदीम, और अशफिया कलाम, जब कि छठीं क्लास में अरशिया कलाम, सिदरा फैसल और सुमयया सलमान को अपनी अपनी क्लास में पहली, दूसरी और तीसरी पोजीशन हासिल करने पर महमानों के हाथों पुरस्कृत किया गया।
वहीं सस्ंथा की और से शत् प्रतिशत उपस्थित रहने वाली छात्राओं नदा अफज़ाल, तूबा अफ़ज़ाल, ज़ौया शहज़ाद, सॉलेहा मारूफ़ और हमीदा इरफ़ान को सस्ंथा की और से मैडल पहनाकर उनका हौंसला बढ़या, इस दौरान स्कूल की टीचर सानिया, ज़किया और मास्टर शमीम किरतपुरी को सस्ंथा की और से नजम उस्मानी कर कमलों द्वारा विशेष सम्मान दिया गया। इसके अलावा पांचजी क्लास तक भी प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
अंत में प्रधानाचार्य सबा हसीब सिद्दीक़ी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुये छात्राओं को कामयाबी पर मुबारकबाद दी।
इस दौरान सफिया गौहर, शबाना सफ्फी, रूबीना शहज़ाद, सुम्बूल, शबाना ज़की, अदील सिद्दीक़ी, फैज़ी सिद्दीकी, मौ0 गज़ाली, खुजैमा, मोहम्मद उस्मान आदि सहित सभी स्कूल स्टाफ व काफ़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश