नई दिल्ली: Ramzan 2023, सऊदी अरब और खाड़ी देशों में कहीं भी रमजान Ramzdan 1444 का चांद नजर नहीं आया है।
सऊदी अरब की सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सभी लोगों से रमजान का चांद देखने का आह्वान किया था लेकिन सूरज छिपने के बाद काफी प्रयासों के बावजूद देश में कहीं भी रमजान का चांद देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई, जिसके बाद सऊदी अरब में पहला रोजा जुमेरात (गुरुवार) 23 मार्च को होगा जबकि बुधवार की रात से वहां तरावीह की नमाज शुरू होगी।
गौरतलब है कि कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान नौवां महीना होता है और चांद देखने के बाद और रोजा और नमाज तरावीह आरंभ होती है, मुसलमान इस महीने में खास इबादत करके अल्लाह को राजी करते हैं। इस्लामिक कैलेंडर चांद के चक्र पर आधारित होता है।
बता दें कि सऊदी अरबिया में आमतौर से भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश से एक दिन पूर्व चांद नजर आता है और वहां एक दिन पहले रोजा रखा जाता है। जिसके चलते ऐसी संभावना है कि भारत में शुक्रवार 24 मार्च को पहला रोजा होगा।
समीर चौधरी।
#ramzan2023, #Ramdan2023,1444, #RamdanMoonIn Saudi Arabia
0 Comments