उत्तर भारत सहित कई देशों में आया तेज भूकंप, अफगानिस्तान भूकंप का केंद्र।

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके रात करीब 10:30 बजे कई सेकंड तक महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 रही। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश में बताया जा रहा है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, देवबंद, देहरादून, जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप को लेकर सोशल मीडिया पर भी आ रहे हैं लोगों के रिएक्शन:-

भारत के अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप विज्ञान विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान से 90 किलोमीटर दूर कलाफगन में था।
एक दिन पहले हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. लोग अपने घरों से बाहर भागे। हालांकि, भूकंप में अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश