गुरु हरि किशन सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन, जीवन में उमंग व उल्लास का प्रतीक है होली: सेठ कुलदीप कुमार।

देवबंद:  गुरु हरि किशन सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुई होली को जीवन में उमंग व उल्लास का प्रतीक बताया गया। 

रविवार को रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में हुए कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि होली पर्व सर्दी से गर्मी के मौसम में प्रवेश कर ऋतु परिवर्तन होने व जीवन में उमंग व उल्लास का संचार करने का प्रतीक है। कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने होली के पावन पर्व को होला महल्ला के रुप में मनाने की परंपरा को शुरु किया, जो गुलामी व दास्तां की बेड़ियों में जकड़ी हिंदुस्तान की जनता को स्वाभिमान व आजादी से जीवन जीने का संदेश देता है। ट्रस्ट महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने सभी को होली व होला महल्ला की शुभकामनाएं दी। इसमें ज्ञानी गुर दयाल सिंह, हरजीत सिंह, ग्राम प्रधान पवित्र सिंह, बलदीप सिंह, चन्नी बेदी, देवेंद्र पाल सिंह बिट्टू, अमन दीप सिंह कपूर, राजपाल सिंह, अमन दीप सिंह आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश