देवबंद: महिला दिवस (8 मार्च) के उपलक्ष में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय साखन खुर्द (कम्पोज़िट) की महिला स्टाफ को उर्दू-हिंदी पाक्षिक "देवबन्द टुडे" देवबन्द की ओर से प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ लेखक कमल देवबन्दी ने कहा कि "वर्तमान में बेसिक शिक्षा में अधियापिकाओं का योगदान अमूल्य और प्रशंसा का पात्र है। सभी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा रूपी भविष्य की इमारत में बुनियाद की ईंटें संजोकर अपने दायित्व का निर्वाह कर रही हैं"।
इस अवसर पर श्रीमती अरुणा त्यागी को "महादेवी वर्मा" रिज़वाना सिद्दीक़ी को "रज़िया सुल्ताना" अनु गुप्ता को "दुर्गाबाई देशमुख" पारुल शर्मा को" सुचेता कृपालानी" गार्गी को" सरोजनी नायडू" सोनू देवी को" रानी अहलियबाई" सीमा शर्मा को" रानी लक्ष्मी बाई" संगीता रानी को" कल्पना चावला" और पीएस साखन कलां की सहायक अधियापिका रीना को "दुर्गाबाई देशमुख" प्रशस्ति-पत्र दिए गए।
अपने विशेष संबोधन में वरिष्ठ अध्यापक प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि "वर्तमान में नारी मानव समाज का अभिन्न अंग हैं।उसका हर रूप में आदर-सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर ज़िले सिंह, सुधीर और बबलू उपस्थित रहे।
बता दें कि 8 मार्च को होली के पावन पर्व के चलते अवकाश रहेगा।
समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।
0 Comments