सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में दुर्गाष्टमी/रामनवमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

देवबंद: सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में दुर्गाष्टमी/रामनवमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक हरि सिंह सैनी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सैनी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और माँ दुर्गा के जीवन के विषय में छात्रों को अवगत कराया।

इसके बाद विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें महीसासुर वध नृत्य नाटिका का मनमोहक मंचन भव्या व इशिका त्यागी द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सैनी ने बाल रूप नन्हीं कन्याओं के चरण पखार व आरती कर उपहार भेंट कर दुर्गामाता की चरणवन्दना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही साथ उपस्थित छात्र-छात्राओं को रामनवमी व दुर्गाअष्टमी की शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती अनीता सैनी, शिव कुमार सैनी, श्रीमति वन्दना ध्रुव, श्रीमति सुनिता चौधरी, श्रीमति पूजा त्यागी, श्रीमति सुनिता तोमर आदि सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।

रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश