प्रधान के दबंगई भरे ऑडियो से पत्रकारों में रोष, कार्रवाई न होने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी।

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान द्वारा पत्रकारों को दी गई धमकी का ऑडियो वायरल होने के बाद पत्रकारों में रोष पाया जा रहा है, जिसको लेकर गुरुवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया और पत्रकार को लेकर प्रधान के दबंगई भरे ऑडियो की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई।
साथ प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर रोष जताते हुए कहा गया है कि स्वयं के गलत कृत्य छिपाने के लिए प्रधान द्वारा मीडिया के लोगों पर ही झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
सीओ कार्यालय के सामने एकत्रित हुए एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों ने प्रशासन से 24 घंटे में कार्रवाई करने की मांग की है।
बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा से वार्ता के बाद संगठन ने शनिवार से धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है जिसमें जिले के पत्रकार भी  शामिल होंगे। बैठक में प्रशांत त्यागी, सुधीर भारद्वाज, मनदीप शर्मा,बलवीर सैनी, मुजक्कीर अली, कय्यूम अली, हिमांशु मिश्रा, साजिद खान, अजीत कश्यप, महताब आज़ाद आदि एसोसिएशन से जुड़े पत्रकार मौजूद रहे।

उधर, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।
बता दें कि गुरुवार को उक्त प्रधान ने भी कोतवाली में पत्रकारों द्वारा उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को तहरीर दी थी, इससे पूर्व पत्रकारों को लेकर अभद्रता करने वाला उनका ऑडियो वायरल हुआ था जिसको लेकर पत्रकारों में रोष पाया जा रहा है।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश