देवबंद पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को कुछ ही घंटों में उसकी मां से मिलवाया।

देवबंद: स्टेट हाइवे स्थित एक वैक्टहॉल के निकट लावारिस हालत में मिली बच्ची पुलिस की मुस्तैदी ने उसे चार घंटे बाद अपनी मां से मिलवा दिया। पुलिस ने बच्ची के मिलने के बाद सोशल मीडिया का सहारा लिया कुछ घंटो बाद बच्ची की मां कोतवाली पहुंच गई और पुलिस का शुक्रिया अदा किया। 

हूंआ यूं कि बच्ची स्टेट हाइवे स्थित देवीकुंड मंदिर गेट के निकट रोती हुई हालत में मिली। नाम पता बताने में असमर्थ बच्ची का फोटो पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से गु्रप में पहुंचाया तो बच्ची की मां उसे कोतवाली पहुंच गई। जिसे देख बच्ची उसे चिपट गई। महिला आवश्यक लिखा पढ़ी कर पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए बच्ची को अपने साथ ले गई।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश