देवबंद: साइबर जागरूकता अभियान के तहत इस्लामिया डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस अधिकारियों ने ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
बाईपास रोड स्थित कॉलेज प्रांगण में हुए कार्यक्रम में इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन ने कहा कि किसी व्यक्ति के कहने पर अपने मोबाइल में कोई ऐप डाउनलोड न करें और न ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करें। किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से भेजी गई लिंक को भी क्लिक न करें। अपने सोशल अकाउंट व बैंक खातों का पासवर्ड स्ट्रांग बनाए और साथ ही टू-स्टेप वेरिफिकेशन भी ऑन रखें। विशेषतौर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनजान व्यक्तियों की ओर से आने वाली फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें और न ही वीडियो कॉल रिसीव करें। सतर्क रहकर ही आप साइबर क्राइम से बच सकते हैं। एसआई विवेक वैधवान और हेड कांस्टेबल चंद्र बोस तोमर ने भी विचार रखे। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी।
0 Comments