देवबंद: स्टेट हाइवे स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के निकट तेज गति से दौड़ डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार घायल हो गया। घायल को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद हायर केयर सेंटर रेफर किया गया। हालांकि इस दौरान डंपर चालक फरार हो गया।
बुधवार को बिजनौर निवासी फजलुर (34) बाइक से चंड़ीगड़ से आ रहा था। अभी वह जामिया तिब्बिया के निकटह ही पहुंचा था कि रांग साइड में तेज गति से दौड़ रहे डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया और वह घायल हो गया। लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पैर में फ्रेक्चर होने के चलते हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक अभी पीडित की ओर से कार्रवाई को तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments