देवबंद में हिंदू मुस्लिम भाईचारा समिति के तहत कार्यक्रम का आयोजन, सांसद सहित विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले सम्मानित, आपसी भाईचारे को मजबूत करने पर दिया गया ज़ोर।

देवबंद: हिंदू मुस्लिम भाईचारा समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी धर्मों के लोगों से आपस में प्यार मोहब्बत के साथ रहने का आह्वान हुआ। देश व समाज की तरक्की के सांप्रदायिक सद्भाव को जरूरी बताया गया।

मजनूवाला रोड स्थित एक सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि हमारा देश एक ऐसे गुलदस्ते की मानिंद है। जिसमें सभी धर्मों के लोग अलग अलग फूलों की तरह एक साथ रहते हुए प्यार मोहब्बत की खुशबू फैलाते हैं। जरूरत इस बात की है कि अमन को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों से सावधान रहा जाए। 
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. सुखपाल सिंह और नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज सिंघल ने कहा कि हमें मेल मिलाप से रहते हुए देश को मजबूत बनाना चाहिए। दीपकराज सिंघल, जर्रार बेग, इरम उस्मानी, अंसार मसूदी, राजेश सिंघल, विवेक तायल, चौ. ओमपाल सिंह, नसीम अंसारी एड., अशोक गुप्ता, तंजीम खान, जमाल अंसारी, समाजसेवी नौशाद कुरैशी ने भी आपसी भाईचारे को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
इस दौरान सांसद हाजी फजलुर्रहमान, डॉ सुखपाल सिंह, इरम उस्मानी, सलीम कुरैशी सहित अतिथियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे लोगों को सम्मानित किया गया। समिति अध्यक्ष सलीम कुरैशी ने सभी का आभार जताया। पूर्व सभासद राजकुमार जाटव, डा. सैयद मुनव्वर अली, इसरार गोरी, जमाल अंसारी, विकास चौधरी, वाहिद कुरैशी, खलील खां आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश