संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला व्यक्ति का शव, पोस्टमार्टम के बाद किया गया अंतिम संस्कार।

देवबंद: रणखंडी गांव में घर के कमरे में मिले व्यक्ति के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम हो गया। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। लेकिन अभी उसकी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस आशंका जता रही है कि घरेलू कलह के चलते उक्त व्यक्ति ने आत्महत्या की है। 
रणखंडी गांव निवासी अजीत कुमार (45) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला था। परिजनों ने शव को नीचे उतारते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस को शक है कि घरेलू कलह के चलते अजीत कुमार ने खुदकुशी की है। पुलिस पूछताछ में भी इसी तरह की बातें सामने आए हैं। निरीक्षक सिराजुद्दीन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया। गांव में स्थित श्मशानघाट में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।  

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश