देवबंद साधन सहकारी समिति के निर्विरोध सभापति चुने गए चौधरी ओमपाल, सचिन छाबड़ा बने उपसभापति।

देवबंद: साधन सहकारी समिति देवबंद के डायरेक्टरो ने चौधरी ओमपाल सिंह को निर्विरोध समिति का सभापति चुना है, जबकि सचिन छाबड़ा को उपसभापति बनाया गया है। 

साधन सहकारी समिति देवबंद के चुनाव में गुरुवार को पांच नामंकन पत्र वापिस होने से सभी नौ सीटो पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। रविवार को निर्वाचित संचालको ने निर्विरोध चौधरी ओमपाल सिंह को सभापति जबकि सचिन छाबड़ा को उपसभापति चुना।
विकास खंड की देवबंद साधन सहकारी समिति निर्विरोध चुने गए संचालन सलमा मुशर्रफ, चौधरी सेठपाल, सचिन छाबड़ा, चौधरी शमशाद, पाकीज़ा, श्याम सिंह, सचिन इंद्रपुर, संदीप शर्मा ने चौधरी ओमपाल सिंह को अपना समर्थन देते हुए उन्हें निर्विरोध समिति का सभापति चुन लिया वहीं समिति द्वारा सचिन छाबड़ा को सर्वसम्मति से उपसभापति चुना गया।

चौधरी ओमपाल के चेयरमैन चुने जाने पर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया और उन्हें बधाई दी गई। इस अवसर पर चौधरी परमिंदर सिंह, विपिन गर्ग, जोगिंदर जाटव, आलोक खटीक, मास्टर हनीफ, वाजिद आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश