अंधड़ व बारिश ने बरपाया कहर, कई जगहों पर टूटे बिजली के तार, विद्युतकर्मियों की हड़ताल, एडीएम और एसडीएम ने किया बिजलीघर का निरीक्षण।

देवबंद: अंधड़ व बारिश ने क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया। इससे जहां फसलों को नुकसान हुआ। वहीं, विद्युत आपूर्ति भी बाधित बनी रही। शनिवार को एडीएमएफ और एसडीएम ने बिजलीघर पहुंच निरीक्षण किया और बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए।
शुक्रवार रात चली तेज अंधड़ के बाद से हो रही बारिश ने विद्युत व्यवस्था को पटरी से उतार दिया है। अंधड़ के चलते कई स्थानों पर बिजली के तार टूट गए। जिसके चलते आंधे नगर में अंधेरा पसरा रहा। बारिश और विद्युतकर्मियों की हड़ताल के चलते टूटे तार दुरुस्त नहीं हो पाए, जिससे शनिवार को भी विद्युत आपूर्ति ठप बनी रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने बिजली अधिकारियों को खूब फोन मिलाए, लेकिन उनके नंबर स्विच ऑफ रहे। 

शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद एडीएमएफ रजनीश कुमार और एसडीएम संजीव कुमार से लोगों ने शिकायत की तो उन्होंने सांपला रोड स्थित बिजलीघर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि जहां कहीं भी विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हुई है, उन्हें दुरुस्त करवाया जा रहा है। इसके लिए पालिका की लिफ्ट गाड़ी लगाई गई है। नगर में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त रखने को पालिका के जेनरेटर चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश