स्टेट हाईवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत।

 
देवबंद: लोगों की लापरवाही कहें या फिर तेज रफ्तार का कहर देवबंद में इन वजह से रोज हो रहे हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं। देर रात ऐसे ही एक हादसे में सहारनपुर निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक नगर में लगने वाले बुध बाजार में फड़ लगाकर वापस अपने घर लौट रहे युवक की बाईक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने की वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जनपद सहारनपुर के गांव शेख शरकडी निवासी युवक शाहबाद नगर में लगने वाली साप्ताहिक पैठ में फड़ी लगा कर देर शाम अपने घर लौट रहा था।
जब वह सहारनपुर-मुज़फ्फरनगर स्टेट हाइवे स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के निकट ही पहुँचा था कि उसकी बाइक अनियंत्रित हो कर वाइडर से टकरा गई,जिसके बाद घायल शाहबाद को पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर गम्भीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नगर के सीएससी में भर्ती कराया जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश