देवबंद: मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के तत्वधान में मदनी आई अस्पताल की ओर से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टरों ने सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच करके उन्हें मुफ्त दवाइयां और चश्मे वितरित किए, साथ ही 47 मरीजों को ऑपरेशन का मशवरा दिया गया जिनका आधे खर्च पर ऑपरेशन किया जाएगा।
गुरुवार को ईदगाह रोड स्थित शैखुल हिंद हाल में आयोजित कैंप का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष इकबाल अहमद एडवोकेट, सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी और प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर डॉक्टर सफीना तबस्सुम और उनकी टीम ने 459 मरीजों की आंखों की जांच करके सभी को मुफ्त दवाइयां दी। इस दौरान डॉक्टरों ने 250 लोगों को संस्था की ओर से मुफ्त चश्मे वितरित किए और 47 लोगों को आंखों के ऑपरेशन का सुझाव दिया। कैंप में ऑपरेशन के लिए चयनित लोगों का आधे खर्च पर ऑपरेशन किया जाएगा, ऑपरेशन का आधा खर्च मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद उठाएगा। कैंप में डॉक्टरों ने लोगों को आंखों के हिफाजत के तरीक़े भी बताए।
इस दौरान संस्था के प्रबंधक सोहेल सिद्दीकी ने कहा कि संस्था की ओर से बिना भेदभाव लगातार गरीबों के भलाई के लिए काम किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सभी गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद और बेसहारा मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए संस्था का हर संभव प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों की मदद करना नेक काम है हमें इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करनी चाहिए।
इस दौरान डॉक्टर एसए अजीज, डॉक्टर शब्बीर करीमी, पूर्व पालिकाध्यक्ष इनाम कुरैशी, उपप्रबंधक सैयद आसिफ हुसैन, साजिद हसन, नजम उस्मानी, मौलाना दिलशाद कासमी, उमैर अहमद उस्मानी, फहीम अल्वी, जावेद उस्मानी, मसूद खां राणा, फैजी सिद्दीकी, फहीम सिद्दीकी, अदील सिद्दीकी, असरार अहमद, डॉक्टर शहजाद, नौशाद अहमद, तनवीर अहमद, मोहम्मद तारिक आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments