जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने किया शिवलिंग का जलाभिषेक, उलमा हुए नाराज़, बताया इस्लाम के खिलाफ।

देवबंद: पीडीपी प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती दुवारा शिवलिंग का जलाभिषेक करने पर उलेमा नाराज़गी जताई है। कहा है कि इस्लाम दूसरे धर्म की परंपराओं पर अमल करने की इजाजत नहीं देता। 

बता दें कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के पुंछ के नवग्रह मंदिर पहुंच कर शिवलिंग पर जल चढ़ाने को उलमा ने गलत बताया है। साथ ही उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी दूसरे धर्म की परंपराओं पर अमल करना इस्लाम के खिलाफ है। 

जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम मौलाना कारी इस्हाक गोरा का कहना है कि इस्लाम में सिर्फ नाम रख लेना काफी नहीं होता। उसके लिए इस्लाम के कायदे कानूनों को भी मानना पड़ता है। सच्चा और पक्का मुसलमान अच्छे से जानता है कि उसके किस कार्य को करने से वो इस्लाम खारिज हो जाता है। इसी तरह महबूबा मुफ्ती ने मंदिर में जाकर पूर्जा अर्चना की है। अगर वह खुद को पक्की सच्ची मुसलमान समझती हैं तो उनको मालूम होना चाहिए कि वह इस्लाम में रही हैं या नहीं।  


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश