बुढ़ाना पहुंच कर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भाइयों के नाम की करोड़ों की पुश्तैनी संपत्ति।

मुजफ्फरनगर: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को अपने कस्बे बुढ़ाना पहुंचे, बुढ़ाना रजिस्टार ऑफिस में उन्होंने अपनी पुश्तैनी संपत्ति का बंटवारा किया, एक्टर ने करोड़ों की संपत्ति को तीन भाइयों के नाम कर दी, जिसमें जमीन, दुकान और मकान की वसीयत शामिल है।  बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने लिए संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं रखा है।

गौरतलब है कि नवाजुद्दीन के छोटे भाई और फिल्‍म निर्देशक शमास नवाब ने इस बात को खारिज कर दिया था, उन्होंने ट्वीट कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को झूठा और ड्रामेबाज बताया था, उन्होंने कहा था कि नवाज 2012 में खरीदी गई अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए यहां आ रहे हैं, उन्होंने भाई की ओर इशारा करते हुए कहा था कि हर जगह ड्रामा, अपना हिस्सा दूसरों के नाम करवाओ, एक नई चाल।
इसके बाद दूसरे ट्वीट में बिना नाम लिखा था कि जानकारी के लिए बता दूं कि वह अपनी 2012 में खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्ररी के लिए बुढ़ाना आ रहा है, ऐसा पहली बार नहीं है जब शमास अपने भाई पर आरोप लगाए, इससे पहले भी वह नवाज पर आरोप लगा चुके हैं, हालांकि, अभिनेता के दूसरे छोटे भाई फैजुद़दीन सिद़दीकी ने शमास नवाब को गलत बताते हुए नवाज का समर्थन किया।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पत्‍नी के साथ भी विवाद चल रहा है, उनकी पत्‍नी आलिया सिद्दीकी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
Nawazuddin Siddiqui in Muzaffarnagar

Post a Comment

0 Comments

देश