दिल्ली: (शिब्ली रामपुरी) जिस तरह से दिल्ली सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के एक ही दिन में इस्तीफे हुए हैं उससे यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि क्या जांच की आंच अब मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर तक भी पहुंच सकती है?
दरअसल केजरीवाल सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन ने इस्तीफा दिया जिसे सीएम केजरीवाल ने मंजूर कर लिया है इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस और भाजपा गहरी निगाहें गड़ाए हुए हैं और दोनों विपक्षी दलों की एक समान सी ही प्रतिक्रिया सामने आई है और दोनों पार्टियों की ओर से अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग नैतिक आधार पर जोर पकड़ रही है।
सोशल मीडिया पर भी लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है और सवाल उठ रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जब उदय हुआ था तब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बड़ी-बड़ी बातें की थी खुद अरविंद केजरीवाल बार-बार यह कहते रहे हैं कि वह तो पॉलिटिक्स बदलने आए हैं लेकिन फिर खुद उसी पॉलिटिक्स में अरविंद केजरीवाल रमते चले गए कि जिस को बदलने की बात वह बड़े जोशो खरोश के साथ करते रहे हैं।
काबिले गौर हो कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले से ही सत्येंद्र जैन जेल में हैं और रविवार शाम को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। आबकारी नीति 2021-22 में भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में आप के कई और नेता भी जांच के घेरे में हैं।
0 Comments