मुस्लिम फंड की ओर से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच करके दी गई मुफ्त दवाइयां।

देवबंद: मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद की ब्रांच नागल के तत्वधान में मदनी आई अस्पताल देवबंद की ओर से एक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टरों ने आंखों के मरीजों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क दवाइयां और जरूरी मशवरे दिए, साथ ही कई मरीजों को ऑपरेशन भी सुझाए गए।
गुरुवार को मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद की नागल शाखा में लगाए गए विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन संस्था के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी और प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी ने फीता काटकर किया। इस दौरान मुस्लिम फंड देवबंद के मैनेजर सुहेल सिद्दीकी ने कहा कि गरीबों की सेवा पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि हमें बढ़-चढ़कर सेवाओं के कामों में हिस्सा लेना चाहिए, इस तरह के कैंपों से गरीबों को फायदा पहुंचता है।
शिविर में प्रसिद्ध आई सर्जन: डॉक्टर सफीना तबस्सुम एमबीबीएस, एमएस ने कुल 300 मरीजों की निशुल्क जांच करके उन्हें मुफ्त दवाइयां दी, 102 मरीजों को चश्मे तथा 42 को ऑपरेशन की सलाह दी गई। कैंप में विशेष सहयोग के दौरान डॉ. निकुंज, डॉ. शहजाद, डॉक्टर जावेद, असरार अहमद और फैजी सिद्दीकी आदि ने मरीजों को जरूरी सलाह मशवरे देते हुए आंखों की हिफाजत के तरीके बताए।
नागल ब्रांच के मैनेजर साजिद हसन ने कहा कि संस्था की ओर से समय-समय पर इस तरह के नेक काम किए जाते हैं, जिससे क्षेत्र की जनता को फायदा पहुंचता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जनता की भलाई के लिए संस्था की ओर से ऐसे काम किए जाते रहेंगे।
इस दौरान उप प्रबंधक सैयद आसिफ हुसैन, अदील सिद्दीकी, फैजी सिद्दीकी, उमैर अहमद उस्मानी, पूर्व पालिकाध्यक्ष इनाम कुरैशी, नजम उस्मानी, जावेद उस्मानी, उस्मान अहमद, मौहम्मद इंतजार, मोहम्मद तारिक और अहमर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश