देवबंद: वूमेन्स-डे के मौके पर शिवालिक मर्केंटाइल बैंक देवबंद व अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले नगर के मशहूर चिकित्सक डॉक्टर डीoकेo जैन (गोल्ड मैडलिस्ट) एवं डाo अजीम उल हक (चैयरमेन- इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलिज, देवबन्द) को मोमेंटो पेश करके एवं शाल व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
सुभाष चौक स्थित बैंक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शाखा के प्रबंधक गौरव जैन ने डॉ. डीके जैन और डॉ. अजीमुल हक की समाज सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया, साथ ही महिला दिवस के अवसर पर डॉ. डी. के. जैन की पत्नी श्रीमती अंजुल जैन और डॉ. अजीम-उल-हक की पत्नी श्रीमती सानिया को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. डी.के. जैन ने कहा कि उन्होंने सदैव प्रयास किया कि क्षेत्र के लोगों को सस्ता और अच्छा इलाज मुहैया कराएं। यह प्रयास उन्होंने जीवन पर्यंत जारी रखा और भविष्य में भी वे इसी उद्देश्य को कायम रखते हुए क्षेत्र की जनता की सेवा करते रहेंगे।
इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. अजीमुल हक ने कहा कि पहले क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए देवबंद से बाहर दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चे आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी अमीर और गरीब परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए। भविष्य में भी वह क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। उन्होंने इस उद्देश्य के लिए इस्लामिया कॉलेज ऑफ ग्रुप की स्थापना की और यह कॉलेज अपना लक्ष्य पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास जारी रखेंगे। इस मौके पर बैंक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी।
0 Comments