देवबंद: इस्लामिया डिग्री कालेज में शुक्रवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य डा. वकील अहमद व डा. रहमत बी. मुलतानी ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर हमेशा सफलता के पथ पर अग्रसर रहने का आह्वान किया।
इस दौरान छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्रों ने नृत्य, भाषण और नाटिका के माध्यम से कालेज में एक दूसरे के साथ गुजारे पलों को साझा किया। इस अवसर पर डा. अनवर पाशा, अनम इनाम, डा. अखलाक चौधरी, नरगिस सलीम, शाकिर अली, डा. सुमित चौधरी, नेहा सैनी, शुमायला खान, कमलकांत त्यागी, अमजद चौधरी, रेशमा, अफसा, युसरा, बुशरा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं में शुमैला खान, मोहम्मद आलम, नवीन मसूदी, कमल कांत त्यागी, विशाल, सचिन, अमजद चौधरी, आयशा, बुशरा, रेशमा, अफशा, यूसरा जकिया अली आदि के नाम शामिल हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments