मुस्लिम समाज के लोगों ने रंग लगा कर दी होली की बधाई, बोले कर्नल "राजपूत हिंदू हो या मुसलमान, उसका डीएनए एक है।"

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव भायला में क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरें को होली की बधाई दी। इस दौरान कर्नल राजीव ने कहा कि राजपूत हिंदू हो या मुस्लिम उनका खून और डीएनए एक है।
गांव भायला में कर्नल राजीव के आवास पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के होली मिलन समारोह में पहुंचने के बाद अब क्षेत्र के मुस्लिम समाज से गांव बंहेडा और गांव नूनाबड़ी निवासी इकराम, नोमान, अहसान और असलम समेत अन्य लोगों ने गुलाल से तिलक कर बधाई दी। कर्नल राजीव ने भी उनको अबीर-गुलाल से तिलक कर होली के पारंपरिक मिष्ठान परोसे। कर्नल राजीव रावत ने कहा कि देश में एक डीएनए और एक राष्ट्र का माहौल चल रहा है। कहा कि राष्ट्र में अनेक धर्म अनेक हो, लेकिन हमारे पुरखे और रीति रिवाज आज भी एक हैं। जिसे कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश