अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच युवक घायल एक की मौत।

देवबंद: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच युवक घायल हो गए जबके एक युवक की मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर स्टेट हाईवे पर साखन नहर के निकट साखन खुर्द गांव निवासी मधुर पुत्र मोहित शर्मा तथा आमिर पुत्र मोबिन निवासी मोहल्ला पठानपुरा देवबंद की बाइकों की आपसी टक्कर में दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं बीती रात देवबंद सांपला मार्ग पर गांव कोहिनूर पेलेस के निकट होली खेलकर देवबंद से अपने साथी के साथ वापस जा रहे तिघरी गांव निवासी पंकज और देवबंद के सराय निवासी मेराज की बाईक से उस की बाइक की टक्कर हो गई, जिस से दोनों बाइकों पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने पंकज (22) पुत्र नरेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश