देवबंद: राशन कार्ड में यूनिट काटने की शिकायत लेकर पहुंचे पहाड़पुर के ग्रामीणों ने समस्या का निदान न होने पर आपूर्ति कार्यालय में हंगामा किया। आरोप था कि पूर्ति निरीक्षक ने उनकी शिकायत सुनने के बजाय उनके साथ अभद्रता की है।
गुरुवार को आपूर्ति कार्यालय पहुंचे गांव पहाड़पुर के लोगों का कहना था कि काफी संख्या में गांव के लोगों के नाम काट दिए गए है। यूनिट काटने की शिकायत लेकर वह यहां पहुंचे थे। आपूर्ति निरीक्षक उनकी बात सुनकर समस्या का निदान तो क्या करती, बल्कि उन्होंने उल्टे उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और फटकार लगाते हुए उन्हें कार्यालय से बाहर निकाल दिया। कादिर, यासीन, मुशर्रफ, राहुल, मसरुफा और इस्लाम आदि का कहना था कि पूर्ति अधिकारी का व्यवहार किसी के साथ भी ठीक नहीं है। इसकी शिकायत वह उच्चाधिकारियों से करेंगे। वहीं, पूर्ति निरीक्षक मोहिनी मिश्रा ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वह सभी की बात गंभीरता से सुन समस्या का निदान कराती हैं। अपात्रों के यूनिट काटने और पात्र लोगों के नाम जोड़े जाने का काम हो रहा है। हाल ही में 1500 नए राशन कार्ड और 7500 यूनिट बढ़ाई गई हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments