देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज में ट्रांजिसनल कार्यक्रम का आयोजन, प्रोफेसर हकीम अब्दुल्ला को दी गई विदाई।

देवबंद: देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज में ट्रांजिसनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीयूएमएस के नए बेच के छात्र छात्राओं को यूनानी साइंस के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही प्रोफेसर हकीम अब्दुल्ला को विदाई भी दी गई। ओ
बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मो. असलम ने सरकार और प्रधानमंत्री द्वारा आयुष के लिए किए जा रहे प्रयासों और आने वाले 25 साल आयुष के लिए समर्पित करने को लेकर कहा कि यह गर्व का विषय है कि कोरोनाकाल में इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर यूनानी पद्धति की सरकार द्वारा न सिर्फ तारीफ की गई बल्कि इसको सरकार ने आगे के लिए चिकित्सा में अहम मुकाम दिया। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले प्रोफेसर हकीम अब्दुल्ला की सेवाओं का बखान करते हुए कहा कि उन्होंने कैंसर और हिपेटाइटिस जैसे रोगों का सफल उपचार किया। कॉलेज में विद्यार्थियों और स्टॉफ को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। हकीम अब्दुल्ला ने छात्रों से मेहनत और लगन से शिक्षा ग्रहण करने तथा यूनानी इल्म में महारत हासिल करने का आह्वान किया। प्रोफेसर अफजाल अहमद, डॉ. प्रोफेसर ताहिर हसन , डॉ. नूर आलम, डॉ. खालिद ने भी विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत हकीम शफीउर्रहमान की तिलावत-ए-कलाम पाक से हुआ। इसमें  ने प्रोफेसर हिलाल हमीद, प्रो. नासिर, डॉ. शगुफ्ता, डॉ. फैसल, डॉ. इरफान, डॉ. काशिफ नाज, डॉ. इरशाद, डॉ. वसीम, डॉ अली, डॉ. अब्दुल मोईद, डॉ. सैफूल, डॉ. इम्तियाज, मो. जैद, अनीस, एजाज आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश