शांतिपूर्वक संपन्न हुआ उपचुनाव, मत पेटी में बंद हुई चार प्रत्याशियों की किस्मत, शनिवार को नतीजे।

देवबंद: तहसील क्षेत्र के गांव बढेडी कोली में महिला प्रधान किलो देवी की मृत्यु के बाद गुरुवार को उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, 3807 वोट में से 2059 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। शनिवार को मतों की गिनती की जाएगी।
गांव बढेडी कोली में महिला प्रधान किलो देवी की मौत के बाद आज यहां पर उप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उपचुनाव में 4 महिला प्रत्याशी किस्मत आजमा रही है। जहां महिला प्रत्याशियों की साख दांव पर लगी है तो वहीं उनके पति, देवर, जेठ व ससुर भी कम मेहनत नहीं कर रहे हैं।
देवबंद एसडीएम संजीव कुमार व तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने भी मतदान स्थल का निरीक्षण किया।
मतदान अधिकारी संजय डबराल ने बताया कि गांव में कुल 3807 वोट हैं जिसमें से 2059 ने अपने मत का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि 5:00 बजे तक 54% मतदान हुआ चुनाव अधिकारी ने बताया कि गांव में 2 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें स्कूल में 6 बूथ वह पंचायत घर में 2 बूथ पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। उन्होंने बताया कि शनिवार को मतपत्र की गिनती का कार्य आरंभ किया जाएगा, इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश