देवबंद: ध्यान एवं योग गुरु स्वामी दीपांकर महाराज द्वारा निकाली जा रही भिक्षा यात्रा का सोमवार को भायला गांव में जोरदार स्वागत किया गया।
गांव भायला में भिक्षा यात्रा के पड़ाव के दौरान दीपांकर महाराज का लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि वह भोजन या रुपये पैसे की भीख नहीं बल्कि जातियों को छोड़ सच्चा सनातनी बनने और युवाओं से नशे से दूर रहने की भीख मांग रहे है। इस यात्रा के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। यात्रा के दौरान गांव के लोगों ने एक स्वर में हाथ उठाकर स्वामी दीपांकर को उनकी इस यात्रा के मकसद को सफल बनाने का भरोसा दिलाया और सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम संयोजक अश्वनी योगी, नरेंद्र, प्रवीण बजरंगी, सुरेंद्रपाल सिंह, अभिषेक बजरंगी, आदित्य, अंकित चेतन्य, राकेश आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments