देवबंद में साधन सहकारी समिति के नए सभापतियों का किया गया स्वागत।

देवबंद: साधन सहकारी समितियों के चुनाव में निर्वाचित हुए और निर्विरोध चुने गए सभापतियों का रविवार को विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।

हाईवे स्थित खंड विकास कार्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम में देवबंद समिति से निर्विरोध सभापति चुने गए चौ. ओमपाल सिंह व थीतकी समिति के जयपाल धीमान का फूल मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष चौ. अर्जुन सिंह, मंडल अध्यक्ष सोनित कश्यप, चौ. मिंटू, बालिकराम, अजीत चौधरी, चौ. यथार्थ त्यागी आदि मौजूद रहे। उधर, बिलासपुर गांव में साधन सहकारी समिति के सभापति बने चौधरी अशोक कुमार और डंघेडा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित सभापति ओमवीर सैनी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस इस मौके पर चौधरी अशोक, भूरा सिंह, गुड्डू चौधरी, मुन्नू चौधरी, बिजेंद्र चौधरी, कृपाल खरे, देवेंद्र चौधरी, चरण सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश