बेनिसन स्कूल के विद्यार्थियों ने नगर में निकाली नशामुक्त जागरुकता रैली।

देवबंद: नशा मुक्त समाज बनाने के लिए बेनिसन स्कूल के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने लोगों से नशे से होने वाली हानियों के बारे में बताते हुए इसे छोड़ने का आह्वान किया।
मंगलवार को इंद्रपुर मार्ग स्थित बेनिसन स्कूल से जागरुकता रैली की शुरुआत हुई। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. नदीम चौधरी, डॉ. शाइस्ता चौधरी व प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्र छात्राओं ने इंद्रपुर गांव सहित नगर के मोहल्ला पठानपुरा, घास मंडी, खानकाह आदि में पहुंचकर लोगों को नशा छोडकर स्वस्थ जीवन जीने के लिए जागरुक किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से बताया। इसमें शिक्षक कुलदीप चौधरी, राजीव अग्रवाल, मोहम्मद रफी, आदेश कुमार, हर्षित कुमार, आदेश कुमार, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश