प्रख्यात पत्रकार वेदप्रताप वैदिक के निधन पर जताया दुख।

देवबंद: युवा लेखक, पत्रकार एवं कवि डॉक्टरेट महताब आज़ाद ने प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पत्रकारिता और हिंदी साहित्य में अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है हमेशा उनकी कमी खलती रहेगी।
महताब आज़ाद ने कहा कि उनके चले जाने से पत्रकारिता एवं हिंदी का बड़ा नुक़सान है।

बता दें कि हिंदी भाषा के जाने माने पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की आज सुबह बाथरूम में फिसल कर गिर जाने से मौत हो गई। वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का मंगलवार को निधन हो गया। उनके पीए मोहन ने बताया, आज सुबह वह बाथरूम में फिसल गये थे, उसके तुरंत बाद उनको घर के पास स्थित प्रतीक्षा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

0 Comments

देश