महिला दिवस के उपलक्ष में पालिका द्वारा महिलाओं को किया गया सम्मानित, कूड़ा प्रबंधन के बारे में दी गई जानकारी।

देवबंद: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नगर पालिका परिषद में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को कूड़ा प्रबंधन एवं सफाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही महिलाओं का फूलों से अभिनंदन किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया।
मंगलवार को शासन के आदेश पर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार राय ने की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को कूड़ा प्रबंधन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई और कहा कि अपने-अपने गली मोहल्ले में साफ सफाई रखें और पालिका को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि विकास में महिलाओं का अहम रोल होता है
जिला समन्वयक जसलीन कौर ने महिलाओं को स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी देते हुए इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आह्वान।
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं का संयुक्त रुप से अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय, जिला समन्वयक अधिकारी जसलीन कौर, सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार, स्वास्थ्य लिपिक बिरला सूद आदि ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान इस दौरान श्वेता धवन, प्रेमलता, रेशमा आरा, खुशबू, सुषमा शर्मा सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश