राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे और उन्होंने कहा कि जुनैद और नासिर तो नहीं रहे लेकिन उनके हत्यारों को जरूर सज़ा मिलेगी और कानून अपना काम करेगा इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नासिर और जुनैद के पीड़ित परिवारों को न्याय का पूरा भरोसा दिलाया साथ ही उनकी आर्थिक मदद की भी घोषणा करते हुए कहा कि मैं नासिर और जुनैद के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री से भी अपील करता हूं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी देर से ही सही लेकिन पीड़ित परिवारों से मिलने जरूर पहुंचे हालांकि इस पर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा है कुछ लोग कह रहे हैं कि जब उनकी फजीहत बढ़ गई तब सीएम गहलोत को नासिर और जुनैद के पीड़ित परिवारों की याद आई तो कुछ लोग इसे एक अच्छा कदम बता रहे हैं और यह मानकर चल रहे हैं कि मुख्यमंत्री द्वारा खुद इस मामले का संज्ञान लेने के बाद और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हमदर्दी जताने के बाद अब उनको न्याय मिलने की उम्मीद काफी बढ़ गई है. अधिकतर लोगों के मुताबिक यदि कोई अपराध करता है तो उसे सजा देने का हक सिर्फ कानून को है अदालत को है यह अधिकार किसी को नहीं है कि वह कानून को हाथ में लेकर किसी पर अत्याचार करे।
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लगातार जुनैद और नासिर के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं और आज उन्होंने ट्वीट करके यह कहा कि जिस तरह से नासिर और जुनैद हत्याकांड में धरने प्रदर्शन हुए आवाज बुलंद की गई उसका नतीजा रहा कि सीएम अशोक गहलोत को उनके परिवारों से मुलाकात करनी ही पड़ी।
ऐसे में एक सवाल सबसे बड़ा सबके जहन में यह है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस मामले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करना उन्हें आश्वासन देना इंसाफ का भरोसा दिलाना तो क्या अब वाकई नासिर और जुनैद के पीड़ित परिवारों को इंसाफ मिल सकेगा और जिन लोगों ने नासिर और जुनैद की ना सिर्फ निर्मम तरीके से पिटाई की बल्कि उनको जिंदा कार में जला डाला उन हत्यारों को क्या उनकी करनी का फल मिलेगा. काबिले गौर हो कि इस मामले पर सियासत भी खूब हो रही है एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जहां पीड़ित परिवार से कई दिन पहले ही मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर यह आरोप लगाया था कि वह पीड़ित परिवार से इसलिए नहीं मिलने आए क्योंकि उनको इस बात का डर है कि कहीं मुसलमानों के साथ नजर आ गए तो हिंदू भाइयों का वोट होने नहीं मिलेगा वहीं अब असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके कहा कि हमारे आवाज उठाने का यह नतीजा रहा कि अब सीएम अशोक गहलोत पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे हैं हम उन्हें इंसाफ दिलाए जाने की उम्मीद करते हैं कि नासिर और जुनैद के पीड़ित परिवारों को न्याय जरूर मिलेगा जिन लोगों ने उनकी हत्या की है उनको कानून के हिसाब से सजा ज़रूर मिलेगी।
0 Comments